रायगढ़। 01 अप्रैल को उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति ने पुलिस लाइन स्थित नीलाचल भवन में उत्कल दिवस धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारंभ हुआ, इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रभु जगन्नाथ का विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया।
मंच पर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, सचिव देवेश षड़ंगी, समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती जया षड़ंगी, ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ.के.एन.पटेल, श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास के प्रबंध न्यासी डॉ.दिनेश षड़ंगी और उत्कलिका अध्यक्ष श्रीमती विपुला मिश्रा उपस्थित रहीं। मंच पर आसीन समिति के पदाधिकारियों और गणमान्य जनों के स्वागत के पश्चात श्रीमती पुष्पांजली दास ने अपने मधुर स्वर में वंदे उत्कल जननी का गायन किया। तत्पश्चात समिति की विभिन्न इकाइयों के लेखा जोखा प्रस्तुति और वार्षिक प्रतिवेदन के वाचन की कड़ी में सर्वप्रथम नवगठित स्पोर्ट्स क्लब के प्रतिवेदन का वाचन श्री राजीव नयन मिश्रा, पंडित भवानी शंकर षड़ंगी विद्यालय का प्रतिवेदन वाचन शाला विकास समिति उपाध्यक्ष श्री नगेन्द्र आचार्य, श्री जगन्नाथ मंदिर का प्रतिवेदन वाचन न्यास के कोषाध्यक्ष श्री नारायण मिश्रा, उत्कलिका का प्रतिवेदन वाचन उत्कलिका अध्यक्ष श्रीमती विपुला मिश्रा ने किया।
मंचीय उद्बोधन की कड़ी में श्रीमती जया षड़ंगी ने समिति की विभिन्न इकाइयों का परिचय दिया वहीं डॉ.के. एन.पटेल ने समाज के सदस्यों को प्रत्येक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की वहीं जगन्नाथ मंदिर न्यास के प्रबंध न्यासी डॉ. दिनेश षड़ंगी ने अपने उद्बोधन में उत्कल संस्कृति का परिचय देते हुए प्राचीन वास्तु कला के बारे में बताया।
समिति के सचिव देवेश षड़ंगी ने समिति के संघर्ष के दिनों के बारे में विस्तार से बताते हुए सबको सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आने को कहा। इस अवसर पर श्री कृष्ण लाल मिश्रा ने वृक्ष बचाओ अभियान पर अपनी कविता का पाठ किया। मंच संचालक शैलेंद्र कुमार नंदे ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को रात्रि भोज हेतु आमंत्रित किया।