बिलासपुर। 01 अप्रैल 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर 22वें वर्ष में कदम रखा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना 01 अप्रैल 2003 को किया गया था। 22वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रात: जोनल मुख्यालय, बिलासपुर में सभी विभाग प्रमुखो एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन कर इन वर्षों में इस रेलवे की उपलब्धियों को याद किया गया । ज्ञात हो कि इस रेलवे की स्थापना पश्चात लगभग 1300 किलोमीटर नई लाइनों का निर्माण किया गया है, जिनमें दल्ली राजहरा – रावघाट, खरसियां – धरमजयगढ नई रेल लाइन के साथ ही साथ जबलपुर – गोंदिया आमान परिवर्तन प्रमुख है । इसके साथ ही साथ यहां से अनेकों नई ट्रेनों की शुरुआत, अनेकों नवीन यात्री सुविधाओं की शुरुआत तथा बिलासपुर में विद्युत लोको शेड जैसे कार्यों को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर रेल कर्मियों एवं उनके परिजनो को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 22वां स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सभी रेलकर्मियों से पूर्ण निष्ठा के साथ दृढ़ संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया।