रायगढ़। सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा जी की आरती पश्चात अतिथियो का स्वागत किया गया। विगत दिवस बाबाधाम कोसमनारा भक्तमाता कर्मा-कृष्ण मंदिर में जिला व नगर साहू संघ के सानिध्य में मेरी माँ कर्मा फिल्म के निर्माता व निर्देशक श्री. डी एन साहू व श्री यू. के. साहू के उपस्थिति में बैठक हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष डि?ग्रीलाल साहू ने बताया कि समाज के साथ- साथ अन्य समाज के लिये प्रेरणादायी फिल्म मेरी मां कर्मा होगी जो आने वाले माह 5 अप्रैल शुक्रवार को कर्मा जयंती के अवसर पर रिलीज हो रही है और रामनिवास टाकिज में फिल्म दिखाया जायेगा जिसमें ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील,नगर, जिला के सभी पदाधिकारी व आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस फिल्म को देखने के लिये आव्हान किये। मेरी मां कर्मा फिल्म निर्माता व निर्देशक श्री डी.एन. साहू व यू.के. साहू ने बताये कि यह फिल्म मुम्बई में बन रही है। जिसमें भक्त माता कर्मा का जन्म 1016 के चैत्रमास एकादशी तिथि (पापमोचनी) के दिन झांसी के तेल व्यापारी रामशाह और लीलावती दंपति के घर हुआ था। आगामी 5 अप्रैल को भारत में मेरी माँ कर्मा का फिल्म रीलिज हो रहा है जो कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ रायगढ़ में रामनिवास टाकिज में दिखाया जायेगा। भक्तमाता कर्मा के जीवन से जुडे घटनाओं पर क्रमवार वृहद तरीके से फिल्माया गया है, गायिका अनुराधा पोडवाल के साथ साथ अन्य गायकों द्वारा इस फिल्म के गाने को गाया गया है। भगवान जगन्नाथ को मां कर्मा के द्वारा अपने हाथों से खिचडी प्रसाद खिलाया गया है तब से कहा गया है मां कर्मा के भात, जगत पसारे हाथ इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर देखे व पूरे जिले में प्रसार प्रचार करने का इनके द्वारा अपील किया गया।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष तोषराम साहू ने सभा को संबोधित करते हुए मेरी मां कर्मा फिल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर फिल्म देखने व जिले के प्रचार-प्रसार के लिये आग्रह किये। अंत में फिल्म निर्माता व निर्देशक डी. एन. साहू. व यू.के. साहू को साल श्रीफल में सम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में फिल्म निर्माता निर्देशक श्री डी.एन. साहू व यू.के. साहू ,सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष तोषराम साहू, उपाध्यक्ष आत्माराम साहू, सदस्य- जगदीश प्रसाद साहू, रायगढ़ जिलाध्यक्ष डिग्रीलाल साहू, नंदकिशोर साहू कोषाध्यक्ष, भोलाराम साहू (अंकेक्षक) उमा साव (महिला अध्यक्ष) सुनीता साहू प्रदेश सलाहकार, शीला साहू जिला न्याय प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, बाबूलाल साव, लखनलाल साहू (तहसील अध्यक्ष), उषा बाई साहू (उपाध्यक्ष), महेश साव (नगर अध्यक्ष), सुरेश साहू (सहसचिव), बाबूलाल साव उत्तम साहू,सुमित्रा साहू, सेतकुमार साव, ननकी बाई साहू ,मंदिर पुजारी मुलचन्द दुबे के अलावा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही आभार प्रकट शहर अध्यक्ष महेश साव ने किये।