रायगढ़। पार्थिव अघरिया महिला फाउंडेशन के तत्वाधान में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया आयोजन का उद्देश्य अघरिया समाज से जुड़ी महिलाओ में एकजुटता वैचारिक सामंजस्य के जरिए महिलाओं को सशक्त एवम आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजन के दौरान विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए थे। फाउंडेशन से जुड़े महिला सदस्यों ने आपस में फूलो की होली खेली। भजन संगीत ने इस आयोजन को उत्सव में बदल दिया। यह समारोह महिलाओ के जीवन में आशा उत्साह का संचार करने में सफल रहा। आयोजन के दौरान स्वनिर्मित स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनो की व्यवस्था की गई थी ताकि महिलाओ में कुकिंग का गुण विकसित हो सके। आयोजन के दौरान पार्थिव अघरिया महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री पटेल नमिता पटेल, आकांक्षा पटेल, कुंती पटेल, अनुपमा पटेल, सत्या पटेल, उत्तरा पटेल, उर्मिला पटेल, पुष्पा पटेल, पद्मिनी नायक, कमला पटेल, प्रीति पटेल, आरती पटेल, साक्षी पटेल, शुशीला पटेल,रूपा पटेल, रुक्मणि पटेल, जयंती पटेल और गुलाब पटेल सहित बहुत से महिलाए मौजूद रही सभी ने एक जुटता का संकल्प लेते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों एकत्र होने का वादा किया। सफल आयोजन हेतु महिला सदस्यो ने एक दुसरे को बधाई भी दी।