रायगढ़। भारत मां के लाडले सुपुत्र युवाओं की प्रेरणा स्रोत अमर शहीद हेमू कालाणी जी का जन्मोत्सव आज 23 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। रायगढ़ सिंधी समाज व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा भारत वीर जवान अमर शहीद हेमू कालाणी जी का 101 वां जन्मोत्सव चक्रपथ मार्ग केलो ब्रिज हेमू कालाणी चौक में माला अर्पण कर रात्रि 8 बजे दिन शनिवार को 101 दीप जलाकर धूप अगरबत्ती शरबत वेफर बिस्किट वितरण कर मनाया जाएगा।