खरसिया। गंज बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीहनुमान सेवा समिति और सियाराम सखा मंडल द्वारा भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रख्यात भजन सम्राट कुमार विशु और शहनाज अख्तर के सुरीले भजनों से भक्तों को आनंदित किया जाएगा।
नगर के हृदय स्थल गंज-बाजार में स्थित यह हनुमान मंदिर 141 वर्ष पुराना है। वहीं मानता है कि यहां आने पर समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को सियाराम सखा मंडल द्वारा यहां दिव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं गानेवाले कुमार विशु और छुम-छुम छना-नाना बाजे मैया पांव पैजानिया की सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर का आगमन हो रहा है। पंडित विक्की शर्मा तथा बिट्टू शर्मा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम को लेकर अंकित आपकी पसंद, मनोज अम्बिका, दीपक बुधराम, मोंटी कबूलपुरिया, विनय अग्रवाल, अंकित सपना, पिंटू कबूलपुरिया सहित श्रीहनुमान सेवा समिति के सभी सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं। इस अवसर पर पूरे गंज बाजार को भव्य रूप से सजाया जाएगा, वहीं श्रीहनुमान मंदिर में दिव्य श्रृंगार भी किया जाएगा।