रायगढ़। शुक्रवार की सुबह छाल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन चालक ने बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत पर मौत हो गई वहीं बाईक सवार दूसरे शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों व्यक्ति छाल थाना खेत्र के बंगरसुता गांव के निवासी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों के आक्रोश है।
इस हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बंगरसुता निवासी नंदलाल पुरोहित, उम्र 45 वर्ष के साथ गजेन्द्र नाम एक व्यक्ति पारिवारिक काम से मुनुन्द गांव आ रहे थे। काम निपटाकर वापिस घर लौटते समय मुनुन्द कुडेकेला के बीच किसी अज्ञात वाहन को अपनी जद में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार गजेन्द्र राठिया 55 साल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इमरजेंसी सर्विस 112 की टीम के द्वारा उसके साथी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छाल की ओर से आ रही भारी वाहन चालक ने इन होंडा साइन बाईक सवार इन लोगों को सामने से ठोंकते हुए फरार हो गया है। उक्त घटना की सूचना थाना को मिलते ही आगे की कार्रवाई करते हुए सडक़ किनारे गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल घटनाकारित वाहन की तलाश तेज कर दी है।