रायगढ़। चौथी रेल लाइन के लोकार्पण को लेकर विगत दो दिनों से रायगढ़ स्टेशन में तैयारी चल रही है। इसके तहत मंगलवार को पीएम मोदी ऑन लाइन लोकार्पण करेंगे। जिससे लिए विगत दो दिनों से स्टेशन के बाहर तैयारी चल रही है। उक्त कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ स्टेशन को एक और सौगात मिलने जा रहा है। जिसके लिए मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रायगढ़ स्टेशन मेें स्थापित एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना के तहत हिमगीर-जामगां के बीच 20.5 किमी, सक्ती-झाराडीह 10 किमी चौथी रेलवे लाइन का लोकार्पण होगा। ऐसे में इस रेल लाईन का लोकार्पण होने के बाद ट्रायल भी शुरू हो जाएगा, जिससे कार्य पूर्ण होते ही इस लाइन से मालगाडी व यात्री गाडिय़ों का परिचालन शुरू होगा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढऩे से सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन का आज होगा लोकार्पण
By
lochan Gupta