जशपुरनगर। जशपुर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम जशपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बहु प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जशपुर विधायक सहित भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। जशपुर विधायक रायमुनि भगत के मुख्य आतिथ्य और पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, शांति भगत जिला पंचायत अध्यक्ष, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, राजेश गुप्ता नपा उपाध्यक्ष, रजनी प्रधान पूर्व नपा अध्यक्ष मौजूद रहे।
ग्राम ओरकेला में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए तत्पर है।राज्य की सरकार ने ग्रामीणों की सभी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करते हुए इस वक्त सरकार बनते ही 300 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति दिया है। चुनाव के समक्ष जितने भी मांग ग्रामीणों ने रखा था उन सभी मांगों को पूरा कर लिया गया है। क्षेत्र में विकास के और भी कार्य ग्रामीणों से चर्चा उपरांत आगे किए जाएंगे। आज आप लोगों की महत्वपूर्ण मांग प्रधानमंत्री सडक़ योजना ओरकेला से डोगझरन, टीआर से भंवरपाठ, बांसताला, बंधकोना एंव रेमने ग्राम में नवासार, महरंगपाठ, अम्बाटोली, रेमने, करनपुर, घुरुघाट प्रधानमंत्री सडक़ का भूमिपूजन कर वायदा पूरा कर रही हूं।
जशपुर विस क्षेत्र में 300 करोड़ से होंगे विकास कार्य
