200 से अधिक सिरप जब्त, जशपुर एसपी के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
जशपुर। जशपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से शठ्ठद्गह्म्द्ग& ह्य4ह्म्ह्वश्च 201 नग जब्त किया है। जिसकी कीमत 34 हजार 171 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से स्कार्पियो भी जब्त किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से पुलिस अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर रही है। इसी बीच नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुनकुरी निवासी फरहान अंसारी (19) और राजेन्द्र राम (32) स्कार्पियो सीजी 15 बी 4362 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी कर रहे हैं। जिसे कुनकुरी की ओर से रनपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने रनपुर के झरियानाला पुल के पास नाकेबंदी कर स्कार्पियो को रोककर वाहन की तलाशी ली, तो बोरी में 201 नग ओनेरेक्स सिरप मिला। जिसे जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।