सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वा विभाग ने सख्ती अपनाते हुए अब चालानी कार्यवाही शुरू की है। सख्ती और समझाइश के साथ स्वास्थ्य विभाग अब कार्यवाही के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत सा.स्वा. केन्द्र सारंगढ़ को भी पूरी तरह तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सा. स्वा. केन्द्र में आने वाले मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में तम्बाकू और उससे बने पदार्थों का सेवन न करें कि- समझाइश दी जा रही है।
शुरुआत में एक माह जनवरी में लगातार समझाइश के बाद भी सुधार न आने से चालानी कार्यवाही की जा रही है। फरवरी के महीने से चालान काटना शुरू किया गया महज 17 दिनों में ही कुल 77 चालान की कुल चालान राशि 4090 रूपए जमा कराया गया है। काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में भी बताया सीएमएचओ डॉ.एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी डॉ. इन्दु सोनवानी द्वारा सा, स्वा. केन्द्र सारंगढ़ में संचालित तंबाकू नशामुक्ति केंद्र के बारे में बतायें एवं काउंसलिंग किया गया और 10 मरीजों को काउंसलिंग के साथ साथ निकोटिन टैबलेट व निकोटिन पैच का नि:शुल्क वितरण किया गया।
77 लोगों के खिलाफ हुई चालानी कार्रवाईडॉ एफआर. निराला सीएमएचओ, पुलिस अधीक्षक के निर्देश में कोटपा एक्ट 2003 नियमो के पालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में धारा 4 व 6 के तहत कुल 77 चालान काटे गए व तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया व समझाइश दी गई। इनकी रही भूमिका दल का प्रतिनिधित्व डॉ. आरएल.सिदार बीएमओ, डॉ. इन्दु सोनवानी जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा किया गया। दल के सदस्य के रूप में पुलिस विभाग के आरक्षक विनोद चंद्रा एवं स्वास्थ्य विभाग के गिरजा लहरे, ज्योति कंवर (स्टाफ नर्स), सावित्री सहारे (स्टाफ नर्स), रविन्द्र सिदार (दंत सहायक) सदस्य शामिल थे।