सारंगढ़। सांस्कृतिक नगरी कोसीर के सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ महिला दिवस पर 10 महिलाओं को पेन, प्रशस्ति पत्र,नारियल भेंट कर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । वही विद्यार्थियों के कार्यक्रम में उपस्थित 50 से अधिक माताओं को पेन और प्रशस्ति पत्र नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । महिला दिवस पर स्कूल के भैया – बहनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए ।कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती तुलसी लहरें अध्यक्ष गोमती राव , विशिष्ट अतिथि श्रीमती पितर लहरे कुमारी चेत बाई सोनी ,संस्था के प्राचार्य वेद राम रत्नाकर की उपस्थिति में मां भारती , सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे महिला अतिथियों का प्रतीक चिन्ह पेन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य उत्तरा भारद्वाज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती तुलसी लहरे ,श्रीमती गोमती राव , श्रीमती पितर लहरे ,श्रीमती दीप्ति लहरे ,कुमारी चेत बाई सोनी ,श्रीमती देव कुमारी लहरे ,कमल कृष्ण श्रीवास , साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,प्राचार्य बेदराम रत्नाकर , आचार्य राकेश लहरे ,श्रीमती दुर्गा लहरे ,सहदेव जांगड़े ,प्रीति सोनवानी , अन्नू जांगड़े ,तिरेंद्र भारद्वाज , सुचिता अग्रवाल, विद्यार्थियों के परिवार से माताएं उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं का सम्मान

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
