छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक राजस्व बढ़ाने के लिए रात में भी होगा पंजीयन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री कार्यालय इस महीने में खुले रहेंगे। कार्यालय महा निरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ ने सभी कलेक्टर को आदेश जारी किया है। इसमें जिला पंजीयन और उप पंजीयन कार्यालय खोले रखने के निर्देश दिए हैं। वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में अधिक से अधिक राजस्व जुटाने के लिए ऐसा किया जाएगा। वित्तीय वर्ष खत्म होने में अब केवल 24 दिन ही शेष बचे हैं।अवकाश के दिनों में कार्यालय बंद नहीं करने और दिन में आने वाली सभी रजिस्ट्री करने के निर्देश जारी हुए हैं। अब मार्च में किसी भी अवकाश पर रजिस्ट्री कार्यालय बंद नहीं रहेगा। जिले के सभी उप पंजीयन कार्यालयों में रोज रजिस्ट्री होगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह होने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय में देर रात तक काम चलता रहेगा। ऐसा लोगों की सुविधा के लिए किया गया है। ताकि वे नई गाइडलाइन आने से पहले रजिस्ट्री कराएं। नई गाइडलाइन आने पर रजिस्ट्री के रेट बढऩे की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए लोग मार्च में ही रजिस्ट्री कराने के लिए आते हैं। लोगों की सुविधा और सरकारी राजस्व जुटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023 24 के अंतिम माह पूर्ण होने में 20 दिन से अधिक समय है। इस महीने शासकीय अवकाश के 11 दिवस भी हैं।