जशपुरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘‘नारी शक्ति संवाद‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में आयोजित नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से वर्चुअल माध्यम से लोग जुड़े हुए थे। इसी कड़ी में जशपुर शहर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुईं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण मौजूद रहे। राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन और जशपुर नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में जशपुर ब्लॉक की स्व-सहायता समूह, एनजीओ सहित अन्य समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु कई स्व-सहायता समूहों की महिलाओं एवं लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती शोमा टोप्पो, श्रीमती मोनिका स्व-सहायता समूह, श्रीमती सरस्वती बाई, मोती स्व-सहायता समूह, श्रीमती लक्ष्मी यादव-तपकरा, दुर्गा स्व-सहायता समूह सहित अन्य समूहों को सम्मानित किया गया। वही आरा की लखपति दीदी श्रीमती समीता खाखा (होटल कार्य), कनमोरा से लखपति दीदी और जागृति महिला मंडल स्व-सहायता समूह (साल निर्माण) लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। इसके आलावा अन्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा नगर पालिका वार्ड क्र. 16 के अंत्योदय कार्ड धारकों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती रजनी बाई, श्रीमती सुमिया बाई, श्रीमती रंजीता भगत और श्रीमती जयमुनी सहित अन्य अंत्योदय कार्ड धारक शामिल हैं।