रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान (अग्रणी) महाविद्यालय रायगढ़ के समाजशास्त्र विभाग ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष पुरी (उड़ीसा) का शैक्षणिक भ्रमण 27 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक किया जिसमें समाजशास्त्र विभाग के एम ए द्वितीय सेमेस्टर तथा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओ की भागीदारी रही।
27 फरवरी को प्रात: 7:30 बजे पूरी जंक्शन में उतरने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के टीम ने समंदर की लहरों का आनंद लिया तथा वहां के पारंपरिक जीवनशैली एवम व्यवसायिक विविधताओं के साथ धार्मिक आस्थाओं के बारे में जानकारी ली। संध्या के समय सभी विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ धाम के दर्शन किए तथा 28 फरवरी को प्रात: 7रू00 बजे से कोणार्क तथा भुवनेश्वर भ्रमण किया जिसमें सूर्य मंदिर कोणार्क, लिंगराज मंदिर, उदयगिरी- खंडगिरि, नंदनकानन शामिल रहे।वहां जाकर उनका इतिहास तथा ऐसी अन्य रोचक बातें छात्र-छात्राओं को जानने को मिली। भ्रमण के अंतिम दिन में चिल्का झील जो एशिया में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है जो ओडिशा के तीन जिलों में संयुक्त रूप से आती है उसका भी भ्रमण किया तथा वहां पाए जाने वाले जीव जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उक्त शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को बहुत सारी रोचक जानकारियां, इतिहास एवं वहां के स्थानीय लोगों की जीवन शैली के बारे में जानने का अवसर मिला और इस प्रकार से बहुत सारी यादें तथा अनुभव लेकर समाजशास्त्र विभाग वापस रायगढ़ के लिए पूरी टीम के साथ सकुशल रवाना हुए।
महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला बैस के निर्देशन में एवं विभागाध्यक्ष प्रो. किरण सिंह के मार्गदर्शन में तथा श्री आर एन खूंटे तथा श्री उमेश मालाकार एवं छात्र यशवंत सिदार, दर्शन सर्पे, तुलाराम सिदार एवं अन्य सभी छात्रों के विशेष सहयोग से यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समाजशास्त्र विभाग ने किया पुरी का शैक्षणिक भ्रमण
