पखांजुर। महिला बाल विकास विभाग या पिरामल संस्था के सहयोग से पखांजूर परियोजना के अंतर्गत उडुमगांव आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका का निर्माण हुआ। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र उडुमगांव के अंतर्गत सभी हितग्राही के साथ-साथ वहां के बच्चों को पोषण वाटिका से उगा हुआ सब्जी भाजी के माध्यम से संतुलित आहार मिले, बच्चों में कुपोषण या महिलाओं में एनीमिया का मात्रा कम हो। अलग-अलग प्रकार की सब्जी लगाने के साथ-साथ बच्चों या हितग्राही के लिए संतुलित भोजन भी बनाया गया था। इस कार्यक्रम में बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिला के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता, भोजन विविधता, कुपोषण, एनीमिया जैसे विषय पर चर्चा की गई। ये कार्यक्रम पंखाजूर परियोजना के सीडीपीओ प्रभारी श्रीमती रामकुंवर साहू, पीरामल स्वास्थ्य के गांधी फैलो गोपीनाथ पात्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेणुका राय, मितानिन रसाईबाई, एसएचजी महिला माहेश्वरी टांडिया के सक्रिय भागीदारी, एवं गांव की अन्य हितग्राही, किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति से ये कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
श्रीमती रामकुंवर साहू, बोले कि आने वाले दिनों में हम और भी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका बनायेंगे ताकि हर बच्चा एक स्वस्थ नागरिक बने। कार्यकर्ता रेणुका राय ने कहा कि इस पोषण वाटिका को और विकसित करेंगे ताकि इस वाटिका से पोषक तत्व लेके उडुमगांव का हर बच्चा कुपोषण मुक्त हो। इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ‘सही पोषण, देश रोशन’ नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
आंगनबाड़ी केंद्र उडुमगांव में हुआ पोषण वाटिका का निर्माण
