रायगढ़। गुरुवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 2 के विभिन्न गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में नाली निर्माण और नाली मरम्मत करने और सफाई कार्य में सुधार के निर्देश दिए।
इंदिरा नगर गली से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने धागरडीपा, प्रियदर्शी मोहल्ला भुजबधान तालाब, बावली कुआं, बावली कुआं स्थित बड़े नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदिरा नगर गली में लोगों ने नाली निर्माण की मांग की। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने समय पर टैक्स जमा करने और अवैध निर्माण को रोकने पर नाली निर्माण करने की बात कही। इसी तरह इंदिरा नगर के गली में ही एक नाली की मरम्मत के लिए उपस्थित उप अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके बाद भुजबधान तालाब क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां सफाई कार्य पर ध्यान देने की बात कही गई। इसी तरह बावली कुआं स्थित बड़े नाली का निरीक्षण किया गया। यहां एस टी पी से कनेक्ट करने और पानी को फिल्टर करने संबंधित एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। वार्ड में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मोहल्ले वासियों से समय संपत्ति कर जलकर जमा करने और रिक्शा दीदियों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने यूजर चार्ज समय पर जमा करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी सहित जल विभाग, सफाई कार्य के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।