रायगढ़। खरसिया पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर ब्रिज का शिलान्यास आज पीएम मोदी की वर्चुअल के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी वर्चुअल भूमि पूजन में शामिल हुए वर्चुअल भूमि पूजन झारडीह के ग्रामीण जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा जायसवाल, सरपंच तुरेकेला हेमलता खडिय़ा, सरपंच परसकोल उत्तरा बाई सिदार, तिऊर सरपंच गिरजा कोरवा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पालू राठौर, मनोज राठौर, गुलाब गबेल,शशिकांत राठौर, रविन्द्र गबेल, ओमप्रकाश राठौर, जयप्रकाश डनसेना,राजेश महंत,धनेश गबेल राजकुमार सिदार, संतोष सिदार, डॉ आर पी बरेठ, रेलवे स्टेशन मास्टर सहित पूरा स्टाफ एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।