रायगढ़। हवा में बदलाव व द्रोणिका के चलते जिले में फिर मौसम बदलने लगा है। जिसके चलते रविवार को जिले के कुछ हिस्से में हल्की वर्षा की संभावना बनी है। साथ ही नमी का आगमन भी तेज हो गया है, जिससे रात होते ही न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से एक बार फिर ठंड का अहसास होगा।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से मौमस साफ होने के साथ सुबह से ही तेज धूप निकलने लगा था, जिससे गर्मी का अहसास होने से लोगों के घरों में पंखा चालू हो गया था, लेकिन विगत दो दिनों से फिर से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 73 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में बना हुआ है। साथ ही एक द्रोणिका मराठावाड़ा से दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते 25 फरवरी को हवा की दिशा में बदलाव होकर दक्षिण होने की संभावना बनी है, जिसके चलते हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं हवा में नमी आने के कारण शाम होते ही लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास फिर से होना शुरू हो गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रविवार को बिलासपुर संभाग में वर्षा का क्षेत्र बना है, जिससे रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं शनिवार को जिले के कुछ भाग में बूंदा-बांदी भी हुई, जिसको लेकर किसानों की चिंता फिर से बढऩे लगी है। वहीं बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए किसान बागवानी फसल लगाना शुरू कर दिया, ऐसे में अगर बारिश होती है तो फिर से इनको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत पर भी पड़ेगा असर
गौरतलब हो कि विगत सप्ताहभर से तेज धूप होने के कारण लोग सर्दी-जुकाम के चपेट में आने लगे है। साथ ही अब फिर से दिन में गर्मी व रात में ठंड का अहसास मुसीबत बढ़ाने वाली है। ऐसे में अब लोगों को अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं डाक्टरों का कहना है कि विगत लंबे समय से मौसम में कभी गर्मी तो कभी ठंड होने के कारण इंफेक्सन फैला हुआ है, जिसके चलते सेहत पर असर पड़ रहा है। जिससे हर दिन अस्पतालों के ओपीडी में ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी के ही मरीज आ रहे हैं। ऐसे में अगर जिले में फिर से बारिश होती है तो समस्या और बढ़े्रगी। जिससे सेहत को लेकर सर्तकर्ता बरतने की जरूरत है। खासकर बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इन दिनों बच्चों का पेपर भी शुरू हो गया है।
बारिश होने से सब्जी फसल पर असर
इस संबंध में किसानों का कहना है कि विगत 15 दिनों से मौमस साफ होने व गर्मी शुरू होने से तरबूज, ककड़ी सहित अन्य फसल की बुआई लगभग पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही सब्जी फसल भी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लगाई गई है। जिससे शनिवार को बरमकेला क्षेत्र में हुई हल्की वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं अब अगर रविवार को भी बारिश होती है तो समस्या और बढ़ेगी।