रायगढ़. सडक़ में गिरने से एक महिला के सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट लगने के कारण उपचार चल रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कंझारी निवासी सनियारी चक्रवर्ती पति रामचंद्र चक्रवर्ती (44 वर्ष) विगत 22 फरवरी को ग्राम भोरगीबीजा पीडीएस दुकान से राशन का चावल लेने के लिए गई थी, वहां से वापस आते समय बाजारडांड के पास मेन रोड में आई तो चक्कर खाकर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी, ऐसे में परिजन उसे उपचार के लिए लैलूंगा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां रातभर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे डाक्टरों ने 23 फरवरी को रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान शाम करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।