जशपुरनगर। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का जशपुर जिले की तीनो विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में आयोजित हुआ ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके तहत भिलाई के जंजगिरी में रेलवे के 50 मेगावाट सोलर पॉवर प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। इस मौके पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम रायपुर से वर्चुअल मध्यम से जुड़े। जशपुर विधायक श्रीमती राय मुनि भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय से जुड़े।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि आज हम विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आपके बीच आये हैं। गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा। हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा हब बनाना चाहते हैं। आज राजनांदगांव और भिलाई में बहुत बड़े सोलर प्लांट्स का लोकार्पण किया गया है। इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे रात में आसपास के लोगों को बिजली मिल सकेगी। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पॉवर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है। हर घर को सूर्यघर बनाएंगे। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वहीं बिजली बेचकर आय का एक और साधन देंगे। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्योदय योजना शुरू की है। अभी यह योजना एक करोड़ परिवारों के लिए है। इसमें सरकार घर के छत पर सौर पैनल लगाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसे भेजेगी। इससे 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी और ज्यादा बिजली पैदा होगी तो सरकार बिजली खरीदेगी।। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी. इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों और हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित होने की बधाई एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी प्रशस्ति भी प्रदान किए। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, ओम प्रकाश सिन्हा, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती राय मुनि भगत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। शिविर लगाकर राशन कार्ड, सिकल सेल जांच, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ हितग्रहियो को दिया गया। उन्होंने कहा कि जशपुर सहित पूरे राज्य विकास कर रहा है। जशपुर सुंदर स्वच्छ जशपुर बनाना है। उन्होंने सभी को बधाई दी। राज्य सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना के माध्यम से विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है जिससे सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सके। सरकार निरंतर महिलाओं के हित में कार्य कर रही है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे मुख्य धारा में उन्हें जोड़ा जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को पीएम जनमन संगी बनाया गया है जो की अच्छी पहल है। मंच का संचालन जायेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।