जशपुरनगर। संत जेवियर्स स्कूल शांति भवन (हिन्दी माध्यम) जशपुर के कक्षा 8वीं और 9वीं के स्काउट गाइड के विद्यार्थीगण, जशपुर वासियों को नारे के साथ पेड़ लगाओं पेड़ बचाओं, इस पृथ्वी को सुन्दर बनाओं। हमारे पेड़ों का संरक्षण, हमारे भविष्य का संरक्षण। पानी बचाओं जीवन बनाओ। पानी की बचत, प्लाष्टिक का प्रतिबंध, पेड़ बचाओ पेड ना काटो, प्रकृति से प्रेम करो, धरती माता से प्रेम करो और पूरी दुनिया से प्रेम करो। यदि पेड़ नहीं रहेगा तो हमारा जीवन बर्बाद हो जायेगा। यदि पेड़ नहीं रहेगा तो हमारे लिये छाया, फल-फूल, इमारती लकड़ी नहीं मिलेगी। यदि पेड़ नहीं रहेगा तो हमारा जीवन दूभर हो जायेग। जंगल खत्म हो जायेगा, चिडिय़ा पालतू जानवर, जंगली जानवर सब खत्म हो जोयेगे। पानी को बचाकर नहीं रखेंगे, पानी को यों ही बर्बाद करते रहेंगें तो पानी समाप्त हो जायेगा। पानी खराख हो जायेगा तो मानव जीवन भी खराब होगा, हम बीमार हो जायेगे। हमें आज वादा करना हैं कि इस धरती को बचायेगें, बर्बाद होने नहीं देगें, प्लाष्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, पेड़ नहीं काटेंगे वरन अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे और इस धरती को आने वाली पीढ़ी के लिए बचायेगे और बेहतर समाज और दुनिया का निर्माण करेगे। संत जेवियर्स स्कूल शांति भवन (हिन्दी माध्यम) जशपुर के स्काउट गाइड के विद्यार्थीगण नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से जशपुर वासियों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक का मंचन रणजीता स्टेडिम के पास, जिला अस्पाताल चौक के पास, माहाराजा चौक के पास और जशपुर बस स्टैंड में पूरे जोश और उमंग के साथ प्रस्तुत किया। दर्शकों की भारी तादाद में जमघट रही। राहगीरों की भीड बनी रही। नुक्कड़ – नाटक की अगुवाई प्राचार्य फा. अलेक्स लकड़ा, और स्टाफ श्रीकांत चौहान सर, सनतन राम सर, मैम सुस्मिता मिंज, मैम रोमी टोप्पो आदि थे। दर्शक दर्दीधा से बहुत से लोगो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के लिये बधाई दी और बारंबार नुक्कड़ नाटक के व्दारा व्यक्तियों को जगरूक करने की पेशकस की।
जशपुर शहर में नुक्कड़ नाटक
By
lochan Gupta