सारंगढ़। आशु कवयित्री, उदघोषिका, अंतर्मुखी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी, महिला साहित्यकार, प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने अपनी कृति अहसासों के रँग एवं पथ की खोज कलेक्टर केएल चौहान और अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी को भेंट की, मुख्य मंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित शिक्षक जगजीवन जांगड़े ने भी अपनी साहित्यकीय कृतियाँ काव्य प्रकृति एवं शिक्षा है सर्वोपरि भेंट किए । प्रियंका गोस्वामी शास. प्राथ. शाला बुटीपारा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। सदैव अपने विद्यार्थियों को आसमान छूने का हुनर सिखाने वाली इस शिक्षिका की इस अनमोल साहित्यिक कृति के लिए कलेक्टर ने प्रियंका गोस्वामी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन पथ में निरन्तर आगे बढ़़ते रहने हेतु शुभकामनाएं दिये।
प्रियंका ने स्वरचित कृति भेंट की कलेक्टर चौहान को
By
lochan Gupta