रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछार में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में करते हुए अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई की मांग उठाई है। गौरतलब रहे कि इस स्थल पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर यहां के ग्रामीण पहले भी कलेक्टेऊट पहुंचे थे मगर कोई कार्रवाई नही होनें के कारण उक्त ग्रामीण आज दोबारा कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचकर कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।
ग्राम पंचायत कछार के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर कलेक्टर से फरियाद किया कि हमारे गृह ग्राम पंचायत कछार में पिछले 10 से 15 वर्षों से नजुल भूमि पर अतिक्रमण चल रहा है जिसके संबंध में आपकी जन चौपाल में 9 जनवरी को ज्ञापन सौंपा गया था और जिसकी जांच हल्का नंबर 04 पटवारी मनीष सिंह सिद्धार्थ के माध्यम से 30 जनवरी दिन मंगलवार को 12 बजे से होना था जिसके लिए पटवारी के माध्यम से सूचना जारी किया गया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ कलेक्टर से यह निवेदन है कि अतिक्रणियों के द्वारा अतिक्रमाणित जमीन की जांच कर मौजूद भूमि से कब्जा हटाने की कृपा करें जिससे आने वाले दिनों में सरकार की विकास के कार्यों जैसे हॉस्पिटल स्कूल आदि विकास कार्य हो सके यह प्रतिलिपि पटवारी का हल्का नंबर 04 द्वारा जारी की गई है।