रायगढ़. दो दिन पहले अज्ञात कारण से एक ग्रामीण ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापाली निवासी कीर्तन चौहान पिता दुखुराम चौहान (53 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर परिवार चलाता था। ऐसे में उसके गांव में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां की प्रतिमा रखाया था, जिससे रोज रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता था। जिससे 15 फरवरी की रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद परिजनों को बोला कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहा है, जिससे लेट से वह घर आएगा। ऐसे में जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो जहर सेवन कर घर पहुंचा , जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी थी, जिससे कुछ ही देर बाद जब तबीयत ज्यादा गंभीर हो गई तो परिजनों को बताया कि उसने कीटनाशक का सेवन किया है। जिससे उसे आनान-फानन में गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे रात में ही उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे उसका उपचार जारी था। ऐसे में कभी तबीयत में सुधार होता था तो कभी गंभीर हो जाता था, इस बीच शनिवार को सुबह फिर से तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जाएगा, जिससे मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जहर सेवन कर ग्रामीण ने की खुदकुशी
