सारंगढ़। जिले के सीमावर्ती ओडिशा प्रांत से मादक पदार्थों की लगातार हो रही तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार मुखबिरों की मदद ले रही है और उन्हें सफलता भी हाथ लग रही है। इसी क्रम में आज बरमकेला पुलिस ने मादक पदाथ गांजा से हंडई कार को धर-दबोचा, और करीब 9 लाख रुपए का गांजा बरामद कर वाहन को जब्त करते हुए आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनों नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ मुखबीरों का जाल बिछाया गया है। जिसमें आए दिन कोई न कोई फंस रहा है। इसी क्रम में आज मुखबीर की सूचना पर वनोंपज जांच नाका बरमकेला सारंगढ़ मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा तरफ से आ रही एक सफेद रंग की हुंडई एक्सेंट वाहन में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दौड़ा कर पकड़े व नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास सिंह ठाकुर पिता शिवशंकर सिंह ठाकुर निवासी पटेलपारा पाली थाना पाली जिला कोरबा छग का रहने वाला बताया। वाहन हुंडई एक्सेंट ओआर 02आर-08 11सफ़ेद रंग के कार के संबंध में पूछताछ करने तथा कार की तलाशी लेने पर उक़्त वाहन के पीछे डिक्की मे व बीच सीट मे कुल 88 पैकेट अवैध मादक प्रदार्थ गांजा मिलने पर संदेही विकास सिंह ठाकुर बताया कि – कोरबा के पवन राजपूत सिंह के द्वारा मुझे, रवि मिश्रा को दिनांक 12 फरवरी 24 को बोला कि – वाहन हुंडई एक्सेंट ह्रक्र.02. क्र.0811 सफ़ेद रंग को तुम लोग दोनों उड़ीसा के बलांगीर लेकर पहुँचो मै भी वहाँ पहुँचूँगा कहने पर उक़्त वाहन को लेकर मै तथा रवि मिश्रा उड़ीसा बलांगीर पहुंचे रात्रि में पवन राजपूत बलांगीर आकर उक्त वाहन को कुछ दूर ले गया और वापस आकर मुझे बोला कि गाडी के डिक्की और बीच सीट मे गांजा रखा है इसे तुम लोग लेकर चंद्रपुर पहुँचो कहने पर हम दोनों बलांगीर से चंद्रपुर के लिए निकले ।
13 फरवरी 24 को बरमकेला के पुलिस वाले वन विभाग के जांच नाका पास पकडे, अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी विकास सिंह ठाकुर निवासी पाली थाना पाली जिला कोरबा को परिवहन करने के संबंध में नोटिस देने पर कोई कागजात नहीं होना बताने पर आरोपी विकास सिंह ठाकुर पिता शिव शंकर सिंह ठाकुर निवासी पाली थाना पाली जिला कोरबा के कब्जे से उक्त वाहन के डिक्की व बीच सीट में रखें गांजा कुल 88 पैकेट 88 किलो ग्राम कीमती आठ लाख अस्सी हजार रूपया एक हुंडई कार कीमती चार लाख रूपया व दो नग मोबाइल कुल कीमती बारह लाख नब्बे हजार रूपया को जप्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत उक़्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।