रायगढ़। बुधवार को आयुक्त महोदय द्वारा वार्ड क्रमांक 11 का निरीक्षण किया गया, जिसमें वार्ड सुपरवाइजर श्री रोशन यादव द्वारा स्वयं से बनाए गए नक्शे से अच्छे तरीके से बताया की अपने वार्ड में कब और कहां सफाई कराया जाता हैं और वही पर सेंटर सुपरवाइजर श्रीमती संतोषी साहू द्वारा अपने ट्राय सायकल के रूट को नहीं बताया गया। तो आयुक्त महोदय ने वार्ड सुपरवाइजर श्री रोशन यादव को शाबाशी दिया और सेंटर सुपरवाइजर श्रीमती संतोषी साहू को चेतावनी दिया गया कि 2 से 3 दिन में अपने कार्यशैली में सुधार कर लेवें अन्यथा खुद जॉब छोड़ देवें। आयुक्त महोदय द्वारा आवास निर्मित कर रहे नागरिक को समझाइश दिया कि अपने घर के बगल में नाली बनाए और साथ ही घर के पूरे दस्तावेज चेक करने के निर्देश उप अभियंता श्री धीरज प्रजापति को दिए और तालाबों और वार्डों में गंदगी फैलने वाले पर सफाई दरोगा, वार्ड सुपरवाइजर और सेंटर सुपरवाइजर को निर्देश दिए और पूरे वार्ड के रोड़ सफाई, नाली सफाई, सामुदायिक शौचालय और तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही फील्ड में वार्ड पार्षद, उप अभियंता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, पी. आई.यू., सफाई दरोगा, वार्ड सुपरवाइजर और सेंटर सुपरवाइजर उपस्थित रहें।