रायगढ़। खरसिया रेलवे स्टेशन के पीआरएस कांउटर शाम 4 बजे बंद हो जाता था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा इसके समय में विस्तार करते हुए अब दो फरवरी से सुबह 8 बजे से रात बजे तक खोलने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा का विकास व विस्तार को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अग्रिम आरक्षण टिकट कराने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मंडल के खरसिया स्टेशन के पीआरएस काउंटर के खुलने की समयावधि को 02 फरवरी से बढ़ाया जा रहा है। जिससे यहां का पीआरएस काउंटर अब सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेगी। पूर्व में यह काउंटर सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक खुलती थी, जिससे सुबह से ही यहां लग जाती थी, ऐसे में अब समय बढ़ जाने के कारण लोगों को लाईन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी आरक्षण समय को रात्रि 10 बजे तक किए जाने की विशेष पहल की थी। उनका कहना था कि इस पीआरएस काउंटर की समयावधि बढ़ाए जाने से स्थानीय तथा दूरस्थ स्थानों से आकर आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अधिक समय तक आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार रात्रि 10 बजे तक सुगमता से आरक्षित टिकट ले सकेंगे।
आज से खरसिया स्टेशन का पीआरएस काउंटर रात 10 बजे तक खुलेगा
मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से मिली सुविधा
