रायगढ़। पावन सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से आगामी आठ फरवरी तक तुमीडीह के शनि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। वहीं व्यासपीठ पर विराजित होंगे अंचल के कथावाचक पं. टीकम प्रसाद दुबे (पप्पू महाराज) जो प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से प्रभु समय तक अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। वहीं कथा प्रारंभ के पूर्व आज तुमीडीह के श्रद्धालुओं ने भव्य बाजे-गाजे व भजन-कीर्तन के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें पूरे गाँव के सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया।
यह होगा कार्यक्रम
सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 31 जनवरी को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात एक फरवरी को देवी पूजन, कथा प्रारंभ, दो फरवरी शुकदेव परीक्षित मोक्ष कथा, तीन फरवरी जड़ भरत, ध्रुव प्रहलाद, नरसिंह कथा, चार फरवरी वामन जन्म कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पांच फरवरी बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छह फरवरी गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण रुक्मिणी मंगल विवाह व सात फरवरी सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम इसी तरह आठ फरवरी को तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के पश्चात समापन होगा। सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव को भव्यता देने में तुमीडीह गाँव के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।