रायगढ़। रायगढ़ में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। वित्त मंत्री चौधरी ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर वित्त मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम तक पहुंचाने वाले सभी विभूतियों को नमन किया। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के कारण विगत लगभग एक दशक में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की है, जिसके कारण एक ओर जहां प्रत्येक देशवासी का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। अनेक क्षेत्रों में भारत, विश्व का नेतृत्व कर रहा है। हमारे गणतंत्र की गौरवगाथा से देश और प्रदेश के विकास को नए पंख मिले है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि अपनी भूमिका का हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से निर्वहन करेंगे।
समारोह में 12 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, विजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, अरूणधर दीवान, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुसंतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर डी.आर.रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का उत्कृष्टता पूर्वक संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल व व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़-प्रथम, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़-द्वितीय एवं संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ एवं ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ की विशेष सहभागिता रही। इसी तरह योगा में आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
ओ.पी. जिंदल स्कूल के ब्रास बैंड ने दी खास प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह में 50 सदस्यीय ब्रास बैंड पहली बार शामिल हुआ। बैंड मास्टर इशिका पांडेय के नेतृत्व में बैंड ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। जिसके पश्चात एक विशेष प्रस्तुति भी बैंड द्वारा दी गई। रिटायर्ड इंडियन नेवी पेटी ऑफिसर म्यूजिशियन गंगाराम शर्मा ने बैंड को प्रशिक्षण दिया है।
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन में इन्हें मिला सम्मान
उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए भी प्लाटून्स को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जूनियर श्रेणी में प्रथम- एनसीसी नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ (बालिका), संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़-द्वितीय एवं एनसीसी नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ (बालक)तथा गल्र्स गाइड कार्मेल हिन्दी मीडियम स्कूल रायगढ़-तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड (सीनियर)में एनसीसी सीनियर डिवीजन (आईटीआई)-प्रथम, एनसीसी सीनियर डिवीजन (केजी कालेज)-द्वितीय एवं जिला पुलिस बल रायगढ़ तथा जिला महिला पुलिस बल-तृतीय स्थान पर रहे।
विभागों ने निकाली झांकी, जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शासकीय विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ तथा तृतीय स्थान पर यातायात रायगढ़ रहे। समारोह में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़, सहायक संचालक मत्स्य पालन रायगढ़, सहायक संचालक उद्यान रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, वन मंडलाधिकारी रायगढ़, आयुक्त नगर निगम, उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, पुलिस विभाग रायगढ़ तथा लाइवलीहुड कालेज रायगढ़ द्वारा भी झांकियां प्रस्तुत की गई।