रायगढ़। शहर के सावित्री नगर में शनिवार की सुबह एक किराये के मकान के एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना पर आरएसएस, हिंदु सेना एवं रामभक्त मौके पर पहुंचे जहां जमकर विवाद हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर एक दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के सावित्री नगर इलाके में शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे धर्मांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल एक समुदाय के लोगों के द्वारा एक किराये के मकान पर धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा था जिसके बाद स्थानीय युवाओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भवन में चल रहे धर्म परिवर्तन कार्यक्रम को रुकवाया और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद हिंदू समुदाय और एक धर्म विशेष समुदाय के बीच झड़प हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और धर्म विशेष के धर्म परिवर्तन कार्य को रोक दिया और लगभग 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने किराये के भवन से किताबें ,हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जैसे सामान जप्त किए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
प्रलोभन देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन
सावित्री नगर के एक मकान में चल रहे धर्मातरण के मामले में अपनी टीम के साथ पहुंचे हिंदु सेना व आरएसएस के कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बताया कि यहां विशेष धर्म के लोगों के द्वारा भोले भाले गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। गरीब लोगों को विशेष लाभ देने की बात कहते हुए हिंदु धर्म को छोडक़र ईसाई धर्म अपनाने की बात कही जा रही थी। इस भवन में लंबे समय से धर्मातरण कराये जाने की शिकायत मिल रही थी।
पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि धर्मातरण को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची है जहां एक आधे दर्जन से करीब बाहर के लोग धर्म को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे जिन्हें थाने लेकर जा पूछताछ की जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कुछ बाईबल और प्रोजेक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के आने से पहले दोनों पक्षों के बीच झूमा झटकी होनें की भी जानकारी मिली है। जिन्हे चोट लगी है उनका एमएलसी कराया जाएगा उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
संगीन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
मसीही समाज के लोगों पर जूटमिल थाना में 12 महिला पुरुषों सहित दो दर्जन से भी ज्यादा अज्ञात लोगों पर भादवि की संगीन धाराओं 147, 148, 149, 323,153ए, 295ए ,505 (2), 365, 506(बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि मसीही समाज के लोगों ने विरोध करने पहुंचे लोगों के ऊपर हमला भी किया था, जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई है। जिससे घायल लोगों के मुलाहिजा के बाद और भी धाराएं बढ़ सकती है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुबह 10 बजे से देर शाम तक जुटमिल थाना हंगामा के बीच घिरा रहा, पूरे दिन हिंदुवादी नेताओं में आक्रोश देखा गया। हालांकि पुलिस सुबह ही धर्मांतरण के कथित आरोपियों को दबोचकर थाना ले आई थी, लेकिन कार्रवाई को लेकर हिल-हवाला न हो इसके लिए दर्जनों की तादात में लोग थाना के सामने जमे रहे। एएसपी संजय महादेवा, एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिषेक उपाघ्याय के अलावा कोतवाली, चक्रधरनगर थाना प्रभारी किसी अनहोनी की अंदेशा पर टीम के साथ डटे रहे। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है उनमें शैलेंद्र सिंग, तुलसी लकड़ा, अनिता कूजूर, स्वर्ण कुजूर, उर्मिला कुजूर, अंजू मिंज, कुलदीप तिर्की, मंगल प्रसाद उरांव, युवराज सिंग, मुकेश कुजूर, क्रिस्टीना तिर्की व मुक्ति तिर्की को संगीन धाराओं के साथ जेल भेजा गया है।
जरूरत पडऩे पर बिल्डिंग भी होगी सील
एक अन्य जानकारी के अनुसार सावित्री नगर में धर्म परिवर्तन की शिकायत की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने बिल्डिंग का मुआयना करने के बाद वहां रखे सामान का जब्त करने के निर्देश देने के बाद बताया कि पुलिस से इसकी जानकारी मांगी गई है और जरूरत पड़ी तो बिल्डिंग को सील किया जाएगा।
मकान मालिक एग्रीमेंट में दे रखा है मकान
बताया जा रहा है कि जिस भवन में धर्मातरण हो रहा था वह मकान राजू जुनेजा का है। उन्होंने इस मकान को 2023 से 11 महीने के एग्रीमेंट में दे रखा है। उन्हें इस बात को कोई जानकारी नही थी कि उक्त मकान में ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा चर्च बनाकर वहां धर्मातरण कराया जा रहा है।
अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
परेड कमांडर-प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल एवं सेकेण्ड इन कमांड-प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह तहसील कार्यालय खरसिया से तहसीलदार खरसिया शिव कुमार डनसेना, तहसील कार्यालय छाल से प्रभारी तहसीलदार छाल महेन्द्र लहरे, तहसील कार्यालय रायगढ़ से नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रायगढ़ श्रीमती प्रियंका राठिया, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि रश्मि सिंह, इंजीनियर एनआईसी पवन कुमार, सहायक ग्रेड-2 कु.सरोजनी गड़तिया, सहायक ग्रेड-3 उमेश यादव, सहायक ग्रेड-3 अशोक सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक से नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं टीम, निरीक्षक रामकिंकर यादव एवं टीम, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक डीपी साहू, सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, राजेश पटेल, अमित कंवर, रवि श्रीवास, सुरेन्द्र यादव एवं विश्वरंजन पण्डा, कार्यालय सेनानी 6 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़ से प्रदीप इजारदार, कार्यालय वनमंडल धरमजयगढ़ से उप वनक्षेत्रपाल सुकदेव प्रसाद राठिया, जयप्रकाश एक्का, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रधान पाठक शैलेन्द्र कुमार राय एवं मो.एम.एफ.फारूकी, आदिवासी विकास शाखा से सहायक संचालक सुआकांक्षा पटेल एवं मंडल संयोजक विनय चौधरी, आयुर्वेद कार्यालय से डॉ.संजीव पटेल एवं श्रीमती दीप्ति बाला, राजस्व विभाग खरसिया से विष्णु प्रसाद यादव, सुमेश कुमार, प्रमोद पुरसेठ, प्रकाश कुमार गुप्ता एवं कु.जयवंती सिदार, खाद्य शाखा रायगढ़ से संतोष मिश्रा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति घरघोड़ा रमेश् गुप्ता, श्याम पटेल, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ संभाग से मानचित्रकार यू.एस.लहरे, जिला जेल रायगढ़ से जेल प्रहरी शिवचरण राठिया एवं भानु प्रताप साण्डे, सैनिक कल्याण से गोरेलाल बैंसवाड़े, कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना रायगढ़ से सुरेश कुमार होता, तिलक साय लांस, सम्मेलाल सिदार, संजय कुमार सिदार, अरूण कुमार डनसेना, मुन्ना लाल गोंड़, सुकलाल सिदार, पिलेश्वर सिदार, संतराम सिदार एवं अरूण कुमार सिदार, महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ से दूबी श्याम खडिय़ा, श्रीमती जयनंदे, श्रीमती माधुरी गुप्ता एवं श्रीमती अंजनी राठिया, स्वास्थ्य कार्यालय से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानूप्रताप पटेल, श्रीमती सुनीता यादव, कु.सोनिया राठिया, श्रीमती ज्योत्सना सरिता लाल, मुकेश सिंह ठाकुर, सुकमल खाण्डे, फकीर मोहन पातर, डॉ.अशोक देवांगन, डोलनारायण पटेल, श्रीमती पुण्यवती टोप्पो, उत्तम सिंह सिदार, जरासंघ साय पैंकरा एवं धनसिंह यादव, नगर निगम से रमेश तांती, नरेन्द्र गुप्ता एवं सुदर्शन उरांव, जिला पंचायत रायगढ़ से महेश पटेल, हरिशंकर पटेल, राजेश महापात्र, अर्जुन मेहेर, श्रवण मरकाम, श्रीमती अशफा खान, सनत नायक, शेख शाहिदा, जगदीश सिदार, कार्तिकेश्वर यादव, श्रीमती उत्तरा बाई सिदार, शौकीदास महंत, अंशुमन बेहरा, आशीष सोनकर, राहुल भगत एवं श्रवण श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंात्रिकी सेवा रायगढ़ संभाग से श्रीमती रेवती नायक, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान रायगढ़ से अंकालू राम गांवड़े, कार्यालय संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ से कृष्णा मनहर, पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़ से डॉ.सनत नायक, शास.पालीटेक्निक रायगढ़ से विवेकानंद पटनायक, वनमंडल रायगढ़ से गोकुल प्रसाद यादव, शशि कुमार बंजारे, हितेश कुमार डनसेना एवं प्रेम सागर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
किराये के जुनेजा भवन में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
दो पक्षों में हुआ विवाद, एक दर्जन के करीब पुलिस हिरासत में , 12 से अधिक लोगों पर संगीन धाराओं के तहत अपराध दर्ज
