रायपुर. वाणिज्यिक कर विभाग ने 21 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया है. वाणिज्यिक कर-जीएसटी विभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त राज्य कर के 05, राज्य कर उपायुक्त के 02, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी एवं एक निरीक्षक राज्य कर सहित 21 अधिकारी/कर्मचारियों को हटाए गए हैं. इनमें से विशेष रुप से ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर थे और जिनके खि़लाफ़ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी. साथ ही बेहतर काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नई पदस्थापना भी दी गई है.
विभागीय मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है. विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ तेज़ी लाने स्थानांतरण आदेश जारी किये गए हैं. जीएसटी विभाग द्वारा समय समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर नियमों की जानकारी एवं इज़ ऑफ डूइंग बिजऩेस सुनिश्चित करने भी विभाग को निर्देशित किया जाता है. अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण से विभागीय कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ सुगमता लाने के मकसद से उक्त स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं.
इनका हुआ तबादला
जिसमें श्रीमती सोनल मिश्रा (संयुक्त आयुक्त), नरेंद्र कुमार वर्मा (संयुक्त आयुक्त), दीपक गिरी (संयुक्त आयुक्त), सुनील चौधरी (संयुक्त आयुक्त), अजय देवांगन (संयुक्त आयुक्त), महेंद्र प्रताप सिंह तिवारी (उपायुक्त), मंगेश कारेकर (उपायुक्त), श्रीमती शारदा मिश्रा (सहायक आयुक्त), प्रभात सोनी (सहायक आयुक्त), संदीप यदु (सहायक आयुक्त), सौरभ बासु (सहायक आयुक्त), नवदीपक साहू (सहायक आयुक्त), आभाष सिंह ठाकुर (सहायक आयुक्त), परितोष इंद्रगुरु (सहायक आयुक्त), श्रीमती नीता दीवान (सहायक आयुक्त), संदीप कुमार साय (सहायक आयुक्त), सुखना राम भगत (सहायक आयुक्त), विजय कैवर्त (सहायक आयुक्त), भूपेंद्र गोटी (सहायक आयुक्त), राकेश कुमार अरोरा (कर अधिकारी), ताम्रध्वज साहू (कर निरीक्षक) शामिल हैं।