राकेश शर्मा/पन्ना। भीषण ठंड में गुजरात के श्रद्धालुओं का एक टोली श्री प्राणनाथ जी मंदिर 5 पद्मावती पुरी धाम के लिए रवाना हुई। इस टोली में 80 श्रद्धालु महिला, पुरुष, बुजुर्ग के सभी शामिल रहे जो 37 दिनों मे 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पन्ना धाम पहुंचे। यह पैदल यात्री धर्म ध्वजा लेकर गुजरात के कड़वाईपुरा गांव तालुका जिला आनंद से श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से दिनांक 08/12/23 को पैदल यात्रा शुरू हुई जो गोधरा , दाहोद, झाबुआ, मेघनगर, पिपलोद, भढनगर , नरसिंहगड ,विदिशा, सागर , हटा दमोह गेसाबाद अमानगंज होते हुए पन्ना श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान उनके अनुभव काफी अच्छे रहे जगह-जगह लोगों ने इनका स्वागत किया और रास्ते में कृष्ण प्रणामी मंदिर व अन्य मंदिरों में रुकते हुए यात्रा सफल हुई।
श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट ने किया भव्य स्वागत
पन्ना पहुंचते ही श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा (गोपाल), सचिव अभय शर्मा के साथ-साथ ट्रस्ट के चंद्रकृष्ण त्रिपाठी, राकेश कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा व स्थानीय धामी समाज के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। पैदल यात्रा में 80 श्रद्धालु सुंदरसाथ शामिल थे। जिनमें प्रमुख रूप से उदय राज महाराज, साध्वी सपना, भास्कर भाई, मगन भाई, मीता बेन ,गीता बेन , रमन भाई के साथ-साथ पैदल यात्रा के संचालक गोविंद भाई आदि शामिल रहे।
मध्य प्रदेश के लोगों ने किया भव्य स्वागत
पैदल यात्रा संघ के संचालक गोविंद भाई ने बताया कि यह पैदल यात्रा काफी सुखद रही रास्ते में कहीं भी कोई तकलीफ नहीं हुई। गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भीषण ठंड के बावजूद भी हम सभी लोगों का उत्साह और भी बढ़ता रहा। उन्होंने बताया कि जैसे ही मध्य प्रदेश के बॉर्डर में प्रवेश हुए यहां के लोगों ने जगह-जगह हमारा स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रात्रि विश्राम के लिए जगह देने के अलावा खाने-पीने का भी बंदोबस्त यहां के लोगों ने बहुत अच्छे से किया। बुंदेलखंड के सागर, हटा, दमोह, अमानगंज होते हुए पन्ना धाम की और रवाना हुए यहां के लोगों ने फुल माला पहना कर जगह-जगह हम लोगों का आत्मिक स्वागत किया।