रायगढ़। शहर के छातामुड़ा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं उसमें सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह के शुरूआत से ही जिले में सडक़ हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिससे आए दिन किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है। इसके बाद भी इन हादसों को रोकने कोई विशेष पहल नहीं हो रही है। वहीं मंगलवार की सुबह पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पुटकापुरी निवासी भरतराम सिदार पिता साधोराम सिदार (65 वर्ष) अपने साथी जमुना चौहान (59 वर्ष) के साथ बाइक में सवार होकर रायगढ़ मिशल बनवाने के लिए आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास अभी छातामुड़ा चौक के पास पहुंचा था कि तेज गति से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भरतराम सिदार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जमुना चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में जब आसपास के लोगों ने उक्त हादसे को देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला, जिससे स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जुटमिल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने भरतराम को मृत घोषित किया तो उसके शव को मरच्यूरी में रखवाया गया और जमुना चौहान को गंभीर चोट होने के कारण बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया, जिससे उसका उपचार जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि छातामुड़ा चौक में नेशनल हाईवे में होने के कारण वहां चारों तरफ से तेज गति से वाहनें गुजरती है। जिसके चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है।
पीएम नहीं होने से किया प्रदर्शन
मंगलवार की सुबह सडक़ दुर्घटना के बाद जुटमिल पुलिस ने शव को पीएम के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा दिया था। जहां किसी कारणवश पीएम नहीं हो सका। जिससे बाद शाम के समय गुस्साये मृतक के परिजन और मोहल्लेवासी ने जिला अस्पताल का मेन गेट बंद करके धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुचकर मृतक के परिजनों को समझाईश देना शुरू कर दिया तब उनके परिजनों ने कहा कि ना तो हमें मुआवजा दिया गया है-ना ही पीएम करवाया गया है। करीब घंटेभर तक जिला अस्पताल के गेट पर इस हंगामे के बाद प्रशासन की पहल पर देर रात पीएम किया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा शंात हुआ और वे शव को लेकर रवाना हुए।
ट्रक की गति नार्मल थी- डीएसपी
इस संबंध में यातायात डीएसपी रमेश चंद्रा ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वह व्यस्तम मार्ग है। 24 घंटे वाहनों का आनाजाना लगा रहता है। घटना के समय ट्रक की गति नार्मल थी। ट्रक का एक ब्लाइंड स्पाट होता है जहां से ट्रक वाले को सामने का नजारा नही दिखता बाईक सवार उसी स्थान से बाईक निकाल रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।
होटल चलाता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक बरत राम अपने गांव में एक छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, मंगलवार की सुबह वह अपनी नतनिन का कोई कागजात बनवाने रायगढ़ आ रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।
एक सप्ताह के भीतर 6 की मौत
रायगढ़ जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों का क्रम जारी है, विगत एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आज की घटना के साथ साथ बीते दिनों मिडमिडा के पास तीन की मौत, खरसिया के रानीसागर के पास एक की मौत, पुसौर के तरडा में एक की मौत के अलावा अन्य घटना में अब तक आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
ट्रक चालक पुलिस हिरासत में
यातायात डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है। इस चैक में हमेशा 2 से 3 जवान ड्यूटी में रहते हैं। बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर डीएसपी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह चालू होनें वाला है। जिसके तहत हम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।